भारत का केंद्रीय बजट

(ट) वित्त मंत्री के पिछले वित्त वर्ष बजट भाषण में की गयी घोषणाओं का कार्यान्व्यन विवरण।

क्रम सं. क, ख, ग और घ के समक्ष उल्लिखित दस्तावेज क्रमश: भारत के संविधान के अनुच्छेद 112, 113, 114 (3) और 110(क) द्वारा अधिदेशित हैं, जबकि क्रम सं. च, छ तथा ज के समक्ष दर्शित दस्तावेज राजकोषीय उत्तरदायित्व् तथा बजट प्रबंध अधिनियम, 2003 के उपबंधों के अनुसार प्रस्तुत किए जाते हैं। अन्य दस्ताषवेज व्यादख्यात्मक विवरणों के स्व रूप के हैं जो व्या्ख्यापत्मक सहित अधिदेशित दस्तातवेजों के सहायक हैं अथवा अन्या अन्तर्वस्तु त्वरित अथवा प्रासंगिक संदर्भों हेतु प्रयोक्ता् अनुकूल फार्मेट के रूप में है। इन सभी दस्तावेजों का हिन्दी पाठ भी संसद में प्रस्तुतत किया जाता है

राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र द्वारा डिजाइन, होस्ट और विकसित, सूचना वित्त मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई है .